How to Start a Blog (in 2024): Step-by-Step Beginner’s Guide

How to Start a Blog (in 2024): Step-by-Step Beginner’s Guide

11 जरूरी स्टेप ब्लॉग वेबसाइट को रनिंग में लाने के लिए

1. डोमेन नेम कनेक्ट
2. थीम
3. कंटेंट
4. कीवर्ड
5. इमेज या वीडियो
6. आर्किटेक्चर सेटिंग
7. इंडेक्सिंग
8.डेली रूटीन
9. ऐड नेटवर्क
10. टैग मैनेजर
11. वेरीफाई वेबमास्टर टूल

1. डोमेन नेम कनेक्ट

यदि आप एक ब्लॉक बनाते हो मान कर चलो आपने एक ब्लॉग बना लिया जिसका यूआरएल your.blogspot.com हो गए

अब आपको अपने ब्लॉग को अपने डोमेन नेम से कनेक्ट करना है सबसे पहले आपको एक अपना टॉप लेवल डोमेन नेम लेना होगा जैसे कि
टॉप लेवल डोमेन किसे कहते हैं
You.in
You.com
U.net
U.org
 मै चाहूंगा कि आप इन्हीं में से एक अपने नाम का डोमेन नेम खरीद ले ताकि आपको बाद में दिक्कत ना आए यदि आप ब्लॉग बना रहे हो तो नॉर्मल सी बात है आप तो पैसा कमाना होगा और यदि आपको पैसा नहीं कमाना है तो आप कोई भी डोमेन नेम खरीद सकते हो
क्योंकि गूगल ,media.net , वह अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर टॉप लेवल 2 में नहीं लगाने की अनुमति देती है जिससे कि आप पैसा कमा सकते हो इसलिए आपको टॉप मैंने दो मैं नहीं खरीदना चाहिए

2. थीम

आपने एक अपना ब्लॉग बनाया है तो क्या है कि ब्लाग के अंदर इनबिल्ट कुछ थीम होती है यदि आपको वे तीन अच्छी लग रही है तो उनमें से कोई एक थीम आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते जोकि ज्यादा से ज्यादा आपकी वेबसाइट पर ऐड शो करती हो मेरा मतलब ऐड शो करने का ऑप्शन देती हो
यदि ऐसा नहीं है और आपको नहीं लगता तो आप रेस्पॉन्सिव भीम लिखकर इमेज पर क्लिक जैसे ही आप यह सब गूगल सर्च के अंदर लिखेंगे आप तो बहुत सारी पिक्चर नजर आए जिनमें से कोई भी एक टेंप्लेट आप डाउनलोड कर सकते उस टाइम प्लेट की एक्सेल फाइल को आप अपने ब्लॉग पर अपलोड कर सकते हैं जो कि मैंने नीचे पिक्चर में दिखाया
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग पर एक रिस्पांस यू थीम लगा सकते जो कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ऐड दिखा सके और आपके ब्लॉग की सुंदरता को बढ़ा सकें ऐसा करने पर सामने वाले को अच्छा लगेगा और आपकी वेबसाइट पर आएगा इससे ऐड नेटवर्क भी खुशी से आपको अप्रूवल दे देंगे क्योंकि एंड नेटवर्क वालों को सिर्फ और सिर्फ अपनी ऐड शो करानी होती है उनकी ज्यादा से ज्यादा एड्स होगी तो उनको अच्छा लगेगा

3. कंटेंट

कंटेंट आपके ब्लॉग में आप किस प्रकार का टॉपिक लेकर उस पर लिखते हो जिस प्रकार का टॉपिक आप लेकर लिख रहे हो हो किसी भी ऐड नेटवर्क की गाइडलाइंस के अनुसार होना चाहिए , आपके दिए हुए कंटेंट में किसी प्रकार का सेक्स वाला या लड़ाई झगड़े वाला या किसी की मानहानि का जिक्र ना हो या किसी की मानहानि नहीं होती हो या किसी को आपके कंटेंट से कोई आपत्ति ना हो आपको कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट नहीं लिखना जिससे किसी को कोई भी किसी भी प्रकार की दिक्कत ना ना हो

कंटेंट को अच्छे से लिखना होगा जोकी पढ़ने वाले को अच्छा लगे और बार-बार आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ही आए
ऐसा करने पर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा चलेगी और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ऐड देखें गी और वेबसाइट वेबसाइट रनिंग में आ जाएगी इससे आपका प्रॉफिट और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकोगे

4. कीवर्ड

आपने एक पोस्ट लिख दी लिखने के बाद आप उसको पब्लिश करते हो तो पब्लिश करने से पहले आप यदि ब्लॉग पर लिख रहे हो तो सर्च का ऑप्शन साइड में दिखाई देगा उस सर्च के ऑप्शन के अंदर आपको अपनी लिखी हुई पोस्ट के बेस पर कुछ की वर्ड लिखने होंगे जोकि मान कर चलो आपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है फेसबुक से पैसे कमाए तो आप उसी बेस पर कीवर्ड लिखें जैसे कि
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए,
फेसबुक से ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए,
फेसबुक आपको पैसे कैसे देता है
व अन्य इस प्रकार के कीवर्ड आप अपने ब्लॉग के सर्चिंग बॉक्स के अंदर लिखकर सेव जरूर करें ऐसा लिखोगे तब ही आपकी पोस्ट गूगल सर्चिंग इंजन के अंदर सो पाएगी और सर्चिंग में आएगी और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा खुले और आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा रैंकिंग मैं आएगा
इसलिए कीवर्ड डालना जरूरी है
यदि आप ऐसा नहीं करोगे तो किसी को क्या पता लगेगा कि आपने किस पोस्ट में क्या लिखा है किस बारे में आपकी पोस्ट है यदि आप नहीं लिखते हो तो ऐसी पोस्ट करोड़ों के अंदर पड़ी है जिनके कीवर्ड नहीं लिखे हुए और बिना कीवर्ड के वह कभी भी सर्च इंजन में नहीं आती और वैसे की वैसी ही रहती है

5.इमेज या वीडियो

आप अपनी वेबसाइट पर जो भी पोस्ट डाल रहे हो उसमें इमेज या वीडियो जरूर लगाएं ऐसा लगाने से आपकी पोस्ट की एक तो सुंदरता बढ़ती है दूसरी यदि आप कोई भी वीडियो डालते हो तो साथ ही आपकी वीडियो चलती है और तीसरी एक इमेज 1000 वर्ड के बराबर होती है जिससे कि आपकी पोस्ट और भी अच्छी बन जाती है और सर्चिंग में ज्यादा से ज्यादा आपकी पोस्ट को आपकी इमेज ही लेकर आती है यह नोट किया है कि इमेज ही पोस्ट को चलाने में 70% मदद करती है इमेज की मदद से ही आपकी पोस्ट चलती है आपका ब्लॉग चलता है आपकी वेबसाइट चलती है इमेज बगैर आपकी पोस्ट एक पोस्ट ही बनकर रह जाती है इसलिए आप इमेज अपनी पोस्ट में जरूर लगाएं ऐसा लगाने से आपका ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट होगा इमेज किस प्रकार की लगाएं
आप अपनी पोस्ट पर अपनी पोस्ट के हिसाब से ही इमेज लगाएं जैसे कि आपने फेसबुक के बारे में लिखा है तो आप फेसबुक से रिलेटेड अपनी पोस्ट से रिलेटेड फेसबुक की ही इमेज लगाएं इससे ना तो ऐड नेटवर्क को किसी प्रकार की दिक्कत होती है और ना ही फेसबुक या अन्य किसी को किसी की भी इमेज लगाने वाले को दिक्कत होती है और आपका पोस्ट चल जाती है और आपका ब्लॉग अच्छी तरह चलता है और आपकी वेबसाइट अच्छी तरह चलती है
इमेज या वीडियो जरूर डालें

6.आर्किटेक्चर सेटिंग

यदि आपने आपने ब्लॉग में कोई भी कंटेंट लिखा है उसका आर्किटेक्चर और उसकी सेटिंग करना बहुत जरूरी है यदि आप किसी भी प्रकार का कोई भी टॉपिक पर कोई भी कंटेंट लिखते हो तो सबसे पहले उसका आर्किटेक्चर बहुत महत्व रखता है आर्किटेक्चर के आधार पर ही ब्लॉग लिखा जाता है आर्टिकल लिखे जाते हैं आर्टिकल के अंदर आप सबसे पहले कुछ पहलुओं का ध्यान अवश्य रखें

टाइटल

आपने अपनी पोस्ट का टाइटल अच्छा सा देना होगा क्योंकि टाइटल ही एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है टाइटल के आधार पर ही आपकी पोस्ट लिखी होनी चाहिए आपका कंटेंट होना चाहिए जिस टाइटल पर आप पोस्ट बना रहे हो उसी टाइटल पर आपकी पोस्ट लिखी होनी चाहिए इसलिए अच्छे से अच्छा टाइटल अपनी पोस्ट के अंदर डालें
हेडिंग
आपको अपने हेडिंग तो ब्लॉग या किसी भी वेबसाइट पर आप अपनी पोस्ट डाल रहे हो तो उस पर आप अपने हेडिंग को बड़ा करें और आवश्यकतानुसार बड़ा करें और बोल्ड करें जिससे पता लगे कि यह हेडिंग है वैसे तो ऊपर टाइटल बार के अंदर आप तो हेडिंग सेलेक्ट करने के लिए अपना टैक्स सेलेक्ट करें और हेडिंग पर क्लिक कर दें जिससे कि टैक्स बार के अनुसार ब्लॉक के अनुसार आपका हेडिंग का साइज ऑटोमेटिक की डिफॉल्ट हो जाएगा और आपका हेडिंग भी ऑटोमेटिकली बोल्ड हो जाएगा
सब हेडिंग
आपने अपने ब्लॉक के अंदर हेडिंग के नीचे कुछ पॉइंट दी है जिनको के नाम से जाना जाता है आपने उन सभी समय डिंग को जिस प्रकार हेडिंग को ऊपर टाइटल बार के अंदर से सेलेक्ट करके सेट किया है उसी प्रकार आप सब हेडिंग को भी सेलेक्ट करके सेट करें जिससे कि आपके सब हेडिंग अच्छे से दिखाई दे
और आप एक अच्छी पोस्ट लिखकर ब्लॉग पर पब्लिक कर सके

7.इंडेक्सिंग

आपकी वेबसाइट पर आपने कोई भी पोस्ट लिखी है या डाली है तो आपकी वेबसाइट को रनिंग में लाने के लिए सबसे बड़ा योगदान सर्चिंग इंजन का होता है जिससे आपकी दी गई पोस्ट सर्च में आ जाती है ऐसा करने के लिए हमें अपनी वेबसाइट को इंडेक्सिंग करानी होती है इंडेक्सिंग के लिए हमें बड़ी-बड़ी वेबसाइट होके इंडेक्स साइट पर जाना होता है जैसा कि मैं आपको अभी नीचे बता रहा हूं
1. गूगल सर्च कंसोल

2. बिंग वेबमास्टर टूल्स
व अन्य इंडेक्सिंग साइट है जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट को इंडेक्स करा सकते हो और सर्चिंग इंजन के अंदर ज्यादा से ज्यादा सर्च करा सकते हो और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर पा सकते हो यदि आप ऐसा करते हो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा चलेगा और ज्यादा से ज्यादा रैंकिंग करेगा ऐसा करने पर आपका ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट होगा और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाओ
आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्चिंग इंजन के अंदर इंडेक्स जरूर कराएं

8. डेली रूटीन

आप अपनी वेबसाइट को रैंकिंग में लाना चाहते हो तो डेली रूटीन में आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट डालें जिससे कि आपकी वेबसाइट रनिंग में आ जाएगी चाहे आप 1 दिन में क्यों ने पांच ही पोस्ट डालें लेकिन पोस्ट जरूर डालें एक ही टॉपिक पर पोस्ट डालें अलग-अलग टॉपिक बदलने पर भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग नहीं चलेगा एक ही टॉपिक पर पोस्ट डालें ऐसा करने पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग अच्छी तरह चलेगा और आपको प्रॉफिट होगा,मैं आपको आपके ब्लॉग को रनिंग के अंदर लाने के लिए कम से कम 300 पोस्ट डालना जरूरी समझता हूं ऐसा करने पर आपका ब्लॉग आपकी अपनी बनाई हुई पोस्ट के आधार पर यदि है तो आपका ब्लॉक कभी भी नहीं रुकेगा और हमेशा चलता ही रहेगा इसलिए आप रोजाना पोस्ट जरूर डालें

9. ऐड नेटवर्क

आपने अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना लिया और आपका ब्लॉग और वेबसाइट चल गया और चलेगा फिर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल करना होगा जो कि आपकी वेबसाइट पर ऐड शो कराएगा ऐसा करने से आपका ब्लॉग और वेबसाइट दोनों में से कोई एक है तो उसकी एक तो सुंदरता बढ़ेगी दूसरी आपकी वेबसाइट पर जो भी विज्ञापन शो होंगे उन विज्ञापनों से आपकी कमाई बढ़ेगी और आप किसी भी ऐड नेटवर्क को सुन सकते हो जैसा कि मैं कुछ ऐड नेटवर्क के नाम में आपको बताऊंगा
ऐडसेंस

media.net

इनफॉलिंक
वे अन्य बहुत हेड नेटवर्क अवेलेबल है आप किसी भी ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगता हो और आपको ज्यादा पैसा देता हूं आप किसी भी एडमिट करता अपने अनुसार प्रयोग कर सकते हो

10. एक मैनेजर

आप गूगल एनैथी के बारे में सुना होगा गूगल एन एल एन टी के अंदर एक टैग मैनेजर होता है यदि आप टैग मैनेजर के बारे में नहीं जानते तो गूगल सर्च के अंदर जाकर आप टैग मैनेजर सर्च कर सकते हो और टैग मैनेजर पर आप अपनी वेबसाइट को रजिस्टर्ड कर ले और अपनी वेबसाइट के अनुसार आपकी वेबसाइट किस टॉपिक पर बनी हुई है उस टॉपिक की सभी टाइगर उनको प्रोवाइड करा दें ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर जितनी भी पोस्ट लिखी हुई है उन सभी पोस्ट की टैग टैग मैनेजर के पास पहुंच जाएगी और वह भी आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के अंदर ज्यादा से ज्यादा सर्च कराने की कोशिश करेगा ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा रनिंग में आएगी इसलिए मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप टैग मैनेजर का इस्तेमाल जरूर करें

11. वेबमास्टर टूल वेरीफाई

आप अपनी वेबसाइट के यूआरएल तो और उसके डिस्क्रिप्शन को वेबमास्टर टूल के अंदर जरूर डालें और अपनी वेबसाइट को वेरीफाई कराएं क्योंकि सर्च कंसल से पहले आपको वेबमास्टर टूल के अंदर ही अपनी वेबसाइट को वेरीफाई कराने होता है ऐसा करने से आपकी वेबसाइट वर्ल्ड वाइड सर्चिंग इंजन के अंदर पहुंच जाती है और पूरे संसार में यदि आपकी वेबसाइट को कोई भी देखना चाहेगा या कोई भी किसी आपके द्वारा दिए गए टॉपिक आपके द्वारा दिए गए कीवर्ड टो सर्च करेगा तो सबसे पहले आपकी वेबसाइट सर्च में आए और ऐसा होगा तो आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ज्यादा लोग रहेंगे ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी और आपकी आपके ऐड नेटवर्क के अनुसार आपकी कमाई भी ज्यादा होगी
धन्यवाद
By Baljeet Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *